दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा में 35 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर - नोएडा पुलिस ताजा खबर

गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में बुधवार को 35 उप निरीक्षकों के तबादले की सूचि जारी की गई है. तबादले अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय के निर्देश पर हुए हैं. इसके अंतर्गत उन उपनिरीक्षकों को शामिल किया गया है जो बीते चार साल में तीन साल के समय मे कट आफ डेट 31 मार्च 22 तक पुलिस सब डिवीजन में पूर्ण कर रहे है.

35 SI transferred in Greater Noida
35 SI transferred in Greater Noida

By

Published : Sep 15, 2021, 10:25 PM IST

क्रमांक नाम पुरानी पदस्थापना नवीन पदस्थापना
1 अखिलेश दीक्षित थाना बीटा 2 थाना नॉलेज पार्क सर्किल 1
2 अनुज कुमार सर्किल वन कासना सर्किल (जेवर)
3 कृष्ण वीर कुंतल सर्किल वन थाना beta-2 थाना जारचा सर्किल दो (ग्रेटर नोएडा)
4 शैलेंद्र सिंह तोमर सर्किल वन थाना दनकौर सर्किल 3
5 अनु प्रताप सिंह थाना बीटा टू थाना दादरी
6 वीरेंद्र सिंह सर्किल वन थाना नॉलेज पार्क
7 रितेश कुमार सर्किल वन थाना दादरी
8 कपिल देव सर्किल वन थाना जारचा
9 अशोक कुमार सर्किल वन थाना दादरी
10 नसीम अहमद नॉलेज पार्क सर्किल 1 थाना जेवर सर्किल 4
11 नरेंद्र कुमार शर्मा थाना नॉलेज पार्क रबूपुरा सर्किल चार
12 रेखा चौधरी थाना नॉलेज पार्क थाना कासना
13 देशपाल सिंह थाना दादरी थाना दनकौर
14 यशपाल शर्मा थाना दादरी थाना जेवर
15 निरीक्षक प्रीति चौहान थाना दादरी थाना रबूपुरा
16 जोहर सिंह थाना दादरी थाना दनकौर
17 सत्यवीर सिंह थाना दादरी थाना कासना
18 सुधाकर सिंह दादरी दनकौर
19 रविंद्र गौतम जारचा जेवर
20 रामकिशोर जारचा रबूपुरा
21 मैनपाल जारचा कासना
22 अनिल कुमार जारचा दनकौर
23 सुरेंद्र पाल सिंह जारचा जेवर
24 फिरोज खान दनकौर नॉलेज पार्क
25 बृजेश पाल सिंह कासना दादरी
26 रविंद्र सिंह इकोटेक प्रथम जारचा
27 विजय सिंह जेवर नॉलेज पार्क
28 सोनू बाबू जेवर जेवर
29 राजवीर सिंह जेवर जारचा
30 शरद यादव जेवर नॉलेज पार्क
31 निरीक्षक श्वेता जेवर दादरी
32 देवेंद्र जेवर जारचा
33 रवि कुमार जेवर नॉलेज पार्क
34 अशोक कुमार रबूपुरा दादरी
35 राकेश बाबू beta2 थाना सर्किल वन जेवर सर्किल 4

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में बुधवार को 35 उप निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं. गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में 3 जोन बनाए गए हैं, जिसमें नोएडा जोन, सेंट्रल जोन और ग्रेटर नोएडा जोन हैं. ये तबादले ग्रेटर नोएडा जोन स्तर पर गठित कमेटी द्वारा किए गए हैं. ये तबादले अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय के निर्देश पर हुए हैं. इसके अंतर्गत उन उपनिरीक्षकों को शामिल किया गया है जो बीते चार साल में तीन साल के समय में कट आफ डेट 31 मार्च 22 तक पुलिस सब डिवीजन में पूर्ण कर रहे हैं.

35 उप निरीक्षकों के स्थानांतरण करने वाली ग्रेटर नोएडा जोन स्तर पर गठित कमेटी में अध्यक्ष अभिषेक कुमार पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा, सदस्य विशाल पांडेय अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा और प्रवीण कुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम ग्रेटर नोएडा रहे. स्थानांतरण में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि तत्काल प्रभाव से जिनका जहां स्थानांतरण हुआ है वहां अपनी आमद दर्ज कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details