दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर: पिछले 24 घंटे में आये नए 35 कोरोना पॉजिटिव, 310 का चल रहा इलाज - गौतम बुद्ध नगर कोरोना महामारी

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में 35 नए कोरोना पॉजिटिव(new corona positive) पाए गए हैं. वहीं 2 कोरोना संक्रमित की मौत(death of corona infected) भी हुई है. साथ ही 47 लोगों कोरोना वायरस(corona virus) से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं.

35 new corona cases found in gautam buddha nagar
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना

By

Published : Jun 10, 2021, 3:04 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस(corona virus) के 35 नए मामले सामने(new corona positive) आए हैं. वहीं 47 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज और ठीक होकर अपने-अपने घर गए हैं. पूरे प्रदेश में डिस्चार्ज होने वालों की श्रेणी में गौतमबुद्ध नगर जिला 12वे स्थान पर चल रहा है.

वहीं 24 घंटे के अंदर कल की अपेक्षा देखा जाए, तो एक संक्रमित मरीज की अधिक मौत हुई है. मंगलवार को जहां एक की मौत हुई थी, वहीं बुधवार को 2 लोगों की मौत(death of corona infected) हुई है और अब तक मरने वालों की संख्या 464 पहुंच गई है. जिले के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी 310 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.



कोरोना वायरस(corona virus) से गौतमबुद्ध नगर जिले में संक्रमित पाए गए लोगों और इलाज करा रहे लोगों के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ ही सभी सरकारी विभाग की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि मरीजों के डिस्चार्ज होने की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.

ये भी पढ़ें:-Corona Update: गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 20 आए कोरोना पॉजिटिव, 99 हुए डिचार्ज

साथ ही मौत के आंकड़े में कमी आई है. आने वाले समय में बेहतर इलाज और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है, ताकि महामारी पर अंकुश लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details