नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी से गौतमबुद्ध नगर पुलिस भी अछूती नहीं है, कुछ दिनों पूर्व कुछ पुलिसकर्मियों में कोरोना के संक्रमण पाए जाने के चलते उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. वहीं एक बार फिर नोएडा के दो थानों पर तैनात पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिन्हें क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है. साथ ही उनके संपर्क में आए करीब 300 लोगों को भी चिन्हित करने का काम किया जा रहा है.
नोएडा के दो थानों पर तैनात पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पुलिस भी अछूती नहीं
यूपी-112 की गाड़ी पर ड्यूटी करने वाले एक पुलिसकर्मी कोविड-19 पाॅजिटिव पाए गए थे, जो की अब स्वस्थ होकर 21 मई को डिस्चार्ज हो चुके हैं. उनके कांटेक्ट ट्रैसिंग करने पर पाया गया था कि उनको इंफेक्शन अपनी बहू की डिलिवरी के दौरान गाजियाबाद के एक हाॅस्पिटल से हुआ था. जांच में उनके साथ डयूटी करने वाले सभी लोग नेगेटिव पाए गए थे.
ऐसे बढ़े मामले
जिसके बाद अब डीसीपी ट्रैफिक मुख्यालय में तैनात 1 आरक्षी पाॅजिटिव पाया गया है. उनके पिता स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं. जिनसे संपर्क में आने पर उनको एवं उनकी माता को कोविड हुआ है. उनके साथ कार्य करने वाले सभी लोगों का टेस्ट कराया गया जो कि नेगेटिव आया है. एक अन्य मामले में थाना फेस-3 नोएडा में कार्य करने वाला एक आरक्षी जो कि पर्थला शेल्टर होम पर ड्यूटी पर कार्यरत था, जो पॉजिटिव पाया गया है और आज सेक्टर-49 का एक आरक्षी जो कि सेक्टर 51 चौकी के नाके पर ड्यूटी कर रहा था. वह भी पाॅजिटिव पाया गया है. इन दोनों के सम्पर्क में आने वाले कुल 30 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है और सभी के सैंपल भेजे जाएंगे.
क्या कहते हैं अधिकारी
गौतमबुद्ध नगर पुलिस में अभी तक 300 पुलिसकर्मियों का कोविड टेस्ट कराया जा चुका है. सभी का रिजल्ट निगेटिव आया है. गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा विशेष सावधानी बरती जा रही है, जिसके तहत वे कर्मचारी जो 50 वर्ष की आयु से अधिक हैं एवं गर्भवती महिला कर्मचारी उन्हें संवेदनशील स्थानों पर ड्यूटी हेतू नहीं लगाया गया है. जहां कोविड-19 से संक्रमित होने की संभावना हो. साथ ही पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर, ग्लव्ज, मास्क आदि वितरित किए जा रहे हैं और पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतू निरंतर सचेत किया जा रहा है.