दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: साल 2021 में प्राधिकरण देगा 3 हजार करोड़ की सौगात - 3 हजार करोड़ से होगा नोएडा में विकास कार्य

पूरी दुनिया ने वर्ष 2020 में कोरोना वायरस जैसी अभूतपूर्व वैश्विक महामारी का सामना किया. इस बीमारी के कारण पूरी दूनिया मानों थम सी गई. ऐसे में लोगों को नए साल का इंतजार है. साल 2021 में नोएडा प्राधिकरण भी शहरवासियों के लिए सौगातों से भरा है. जानिए क्यूं आने वाला साल खास..

नोएडा प्राधिकरण
development by Noida Authority

By

Published : Dec 26, 2020, 5:18 PM IST

नई दिल्ली/ नोएडा:लॉकडाउन के दौरान विकास कार्यों पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया, साल 2020 महामारी के तौर पर याद रखेगा, लेकिन सबसे ज़्यादा नुकसान देश में विकास कार्यों को हुआ. साल 2021 नई उम्मीदें का साल, नए सपनों का साल, नए सोच का साल है. साल 2021 में नोएडा प्राधिकरण भी शहरवासियों के लिए सौगातों से भरा है. प्राधिकरण साल 2021 में 3 हज़ार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास होगा और मुख्य परियोजनाएं शहरवासियों को समर्पित की जाएंगी.

साल 2021 में नोएडा प्राधिकरण भी शहरवासियों के लिए सौगातों से भरा है
नोएडा प्राधिकरण की मुख्य परियोजनाएं
1. सेक्टर 151 गोल्फ कोर्स
2. हेलीपोर्ट
3.सेक्टर 71/72 अंडरपास
4. भंगेल एलिवेटेड
5. नोएडा प्राधिकरण का नया ऑफिस
6. पर्थला सिग्नेचर ब्रिज
7. सेक्टर 94 हैबिटैट सेंटर
8. एक्सप्रेस वे पर चार अंडरपासCEO प्राधिकरण रितु माहेश्वरी ने बताया कि सभी परियोजनाओं की लागत 3 हजार करोड़ रुपये आंकी गई है. अंडरपास और एलिवेटेड रोड बनने से एक्सप्रेसवे के किनारे पर रहने वाले लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि साल 2020 में 1,500 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण कर शहरवासियों को समर्पित की गई है.
नए सेक्टरों का होगा विकास

साल 2021 सौगात से भरा हुआ है. नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इंडस्ट्रियल सेक्टरों का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट किया जाएगा. इसके अलावा सेक्टर151,145,146, 147, 161, 162,163,164,165 और 166 सहित कई सेक्टरों का विकास होगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details