दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ऑटो में सवारी बैठाकर करते थे लूट, थाना बिसरख पुलिस ने किया गिरफ्तार - लुटेरे गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा की थाना बिसरख पुलिस ने 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट का ऑटो और बाकी सामान बरामद किया गया है.

बिसरख पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 26, 2019, 11:00 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ऑटो में सवारी बैठाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरों को ग्रेटर नोएडा की थाना बिसरख पुलिस ने गिरफ्तार किया. उन्हें मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है.

चेकिंग के दौरान गिरफ्तार हुए 3 लुटेरे

आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट के मोबाइल, ऑटो और चाकू सहित अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि तीनों ही आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं. इनके और अपराधिक इतिहास के बारे में जांच की जा रही है.

लूट का सामान बरामद

थाना बिसरख पुलिस को तब एक बड़ी सफलता मिली, जब कुछ दिन पहले एक व्यक्ति का ऑटो लूटने वाले तीन शातिर लुटेरे चेकिंग के दौरान पुलिस के हाथ लग गए. पुलिस ने जब उनसे गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने इस बात को कुबूल कर लिया. साथ ही लूट का ऑटो, मोबाइल और ऑटो की आरसी बरामद हुई.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अंकित उर्फ छोटू, गुलशन और सोनू मिश्रा के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details