नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र के गांव खेड़ा मोहम्मदाबाद का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें तीन दबंग दलित समुदाय के युवक के साथ वेज बिरयानी बेचने की वजह से मारपीट करते नजर आ रहे थे. साथ ही वीडियो में जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उसे गाली भी दे रहे थे.
पुलिस के आला अधिकारिओं की मानें तो पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर टीम गठित की गई और 24 घंटे के अंदर तीनो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं प्रशासन की तरफ SC/ST एक्ट के तहत एक लाख रुपये धनराशि देने की बात कही गई है. डीएम ने ये जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताई कि पहली इंस्टॉलमेंट 25 हजार रुपये और दूसरी 25 हजार की इंस्टॉलमेंट चार्जशीट लगने के समय और बाकी रकम बाद में एक बार में दे दी जाएगी.