दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा प्राधिकरण के तीन अधिकारी कोविड-19 पॉजिटिव, 2 दिन ऑफिस बंद - Covid 19

नोएडा प्राधिकरण में कोरोना संक्रमण के तीन मामले आने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. वहीं कार्यालय को 2 दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है.

3 officers Covid-19 positive in noida authority
नोएडा प्राधिकरण में कोरोना

By

Published : Jun 5, 2020, 11:16 AM IST

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा सहित पूरे उतर-प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. वहीं नोएडा प्राधिकरण में कोरोना संक्रमण का कहर बरप रहा है. यहां 3 और अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं.

नोएडा प्राधिकरण में कोरोना का कहर!

OSD और एकाउंट डिपार्टमेंट के तीन नए अधिकारी संक्रमित मिले हैं. तीनों में कोरोना संक्रमण की बात सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा तकरीबन 2 दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों की स्क्रीनिंग और संदिग्धों के सैम्पल लिए जाएंगे.

अधिकारियों में हड़कंप

प्राधिकरण में वाणिज्य विभाग के कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद एक OSD समेत तीन कर्मचारियों का कोरोना का सैंपल दिया था. व्यावसायिक, संस्थागत, और भवन विभाग को सील कर दिया गया. सभी कर्मचारियों को होम क्वारंटीन किया गया. वहीं सभी संदिग्धों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.

2 दिन बंद रहेगा कार्यालय

फिलहाल नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने कार्यालय को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया है. कोरोना पुष्टि होने के बाद प्राधिकरण कार्यालय में सैनिटाइजेशन का काम शुरू हो गया है. वहीं निर्देशित किया गया है कि क्वारंटीन किए गए कर्मचारियों में अगर लक्षण दिखते हैं तो, संबंधित अधिकारियों को सूचना दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details