दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: 24 घंटे में 3 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव मरीजों का आकंड़ा 50 पहुंचा - नोएडा कोरोना संक्रमण दर

गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 3 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिससे जिले में कुल कोरोना संक्रिमतों की संख्या 25 हजार से हो गई है.

3 new corona patient found in noida
नोएडा: 24 घंटे में 3 नए कोरोना संक्रमित

By

Published : Jan 23, 2021, 11:02 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःगौतमबुद्ध नगर जिले में दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस मरीजों की संख्या घटती जा रही है. गौर करने वाली बात यह है कि बीते 24 घंटे में नोएडा में कोरोना अस्पतालों में सिर्फ 3 नए कोरोना मरीज भर्ती हुए हैं. वहीं डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 19 है. जबकि 50 से अधिक लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जिले में अब तक 25000 से अधिक लोग डिस्चार्ज हो चुक हैं.

नोएडा: 24 घंटे में 3 नए कोरोना संक्रमित
गौतम बुद्ध नगर जिले में शनिवार को प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे के अंदर महज तीन लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं डिस्चार्ज होने वालों की संख्या देखी जाए. तो 19 रही. अब तक कोरोना वायरस से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या देखी जाए, तो 25160 हो गई है. अब तक पॉजिटिव आने वालों की संख्या देखी जाए, तो जिले में 25306 है. वहीं मरने वालों की संख्या देखी जाए. तो जिले में अब तक 91 पहुंच गई है. इसके साथ ही जिले के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना वायरस से पॉजिटिव 55 लोगों का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: कोरोना संक्रमण दर पहली बार 0.26 फीसदी, रिकवरी रिकॉर्ड 97.99 फीसदी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि जिले के करीब 10 सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में पॉजिटिव आए मरीजों का इलाज चल रहा है और उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं. जिसके चलते प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा लोग डिस्चार्ज हो रहे हैं. इसके साथ ही जगह-जगह पर ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details