नई दिल्ली/नोएडा: देश में कोरोना संक्रिमतों के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. गौतमबुद्ध नगर में भी कोरोना संक्रिमतों की संख्या 137 हो गई है.
गौतमबुद्ध नगर: कोरोना के 3 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा हुआ 137 - कोरोना वायरस
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं. इनको मिलाकर कोरोना संक्रमितों की संख्या 137 हो गई है. कोरोना संक्रमितों के ठीक होने वालों की संख्या 81 है और एक्टिव पेशेंट 56 हैं.
![गौतमबुद्ध नगर: कोरोना के 3 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा हुआ 137 3 new cases have been reported in Gautam Budh Nagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6990716-455-6990716-1588163013592.jpg)
3 नए कोरोना संक्रमित
गौतमबुद्ध नगर में 3 नए मामले सामने आए हैं. नोएडा के सेक्टर 8 की जेजे कॉलोनी के 52 वर्षीय महिला, सेक्टर 8 जेजे कॉलोनी की 23 वर्षीय महिला और सेक्टर 122 के पृथला निवासी 35 वर्षीय पुरुष में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. कुल 91 लोगों की सैम्पलिंग ली गई थी, जिनमें से 88 नेगेटिव और 3 पॉजिटिव आए हैं.
जिले में जहां एक तरफ केस बढ़ रहे हैं, वहीं गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने वालों की संख्या 81 है और एक्टिव पेशेंट 56 हैं.