दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में 24 घंटे के अंदर कोरोना के आए तीन नए केस

नोएडा में 24 घंटे के अंदर तीन नए केस कोरोना महामारी से संबंधित सामने आए हैं. एक मरीज अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज हुआ है

df
df

By

Published : Dec 10, 2021, 11:03 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्धनगर शुक्रवार को कोविड-19 महामारी के मामले में उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में दूसरे स्थान पर है. पहले स्थान पर जहां प्रदेश की राजधानी लखनऊ है वहीं तीसरे स्थान पर जनपद गाजियाबाद है.


जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को कोरोना महामारी के संबंध में रिपोर्ट जारी की गई. जिसमें बताया गया कि विगत 24 घंटे के अंदर तीन नए केस कोरोना महामारी से संबंधित सामने आए हैं. वही एक मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुआ है और अपने घर गया। इसके साथ ही करीब 20 लोग अभी भी ऐसे ही जो कोविड-19 महामारी से संक्रमित हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

गौतम बुध नगर जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को कोविड-19 महामारी के संबंध में रिपोर्ट जारी की गई. जिसमें बताया गया है कि विगत 24 घंटे के अंदर जनपद में कोरोना से संक्रमित तीन नए केस सामने आए हैं. एक मरीज अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज हुआ है और अपने घर घर गया. अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या देखी जाए तो 62949 है. जनपद के लिए राहत की बात यह है कि विगत 24 घंटे के अंदर कोविड-19 महामारी से किसी की मौत नहीं हुई है. वहीं अब तक मरने वालों की संख्या देखी जाए तो 467 पहुंच गई है. इसके साथ ही जनपद में अभी भी विभिन्न अस्पतालों में करीब 20 लोग ऐसे भर्ती हैं जो कोरोना महामारी से संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढे़ं : नाेएडा के बर्खास्त स्वाट टीम प्रभारी पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार!


कोविड-19 महामारी के संबंध में गौतम बुध नगर जिले के जिलाधिकारी सुहास एलवाई का कहना है कि करना महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन ,पुलिस कमिश्नरी सभी युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं. वही जनपद में आम जनता का भी बेहतर अच्छा सहयोग मिल रहा है. लोग कोविड-19 गाईडलाइन का पूरा प्रयोग कर रहे हैं. मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है. जो संक्रमित हैं उनका बेहतर इलाज किया जा रहा है . वहीं गैर प्रांतों से या गैर जनपदों से आने वालों की जांच की जा रही है. जो भी संक्रमित पाए जा रहे हैं उन्हें तत्काल भर्ती कर इलाज के लिए भेजा जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details