नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है. इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों पर भी अंकुश लगा है.बीते 24 घंटे में जनपद में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं. 5 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर चले गए. जिले के विभिन्न अस्पतालों में 3 दर्जन के करीब लोग अपना इलाज करा रहे हैं.
अब तक जिले में विभिन्न अस्पतालो से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 62 हजार 707 है. जिले में मौत का आंकड़ा देखा जाए तो पिछले 15 दिनों में किसी की भी कोरोना वायरस से मौत नहीं हुई है, जबकि अब तक मरने वालों की संख्या 466 पहुंच गई है. विभिन्न अस्पतालों में अभी भी 35 लोग ऐसे हैं, जो कोरोनावायरस से संक्रमित हैं और अपना इलाज करा रहे हैं.
कोरोना महामारी के संबंध में जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर सुहास एलवाई का कहना है कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का हर हाल में हर नागरिक का पालन करना एक दायित्व है. जब तक महामारी पूरी तरीके से खत्म नहीं हो जाती, तब तक सभी नियमों का पूरी तरीके से सभी को पालन करना होगा. तभी महामारी पर हम विजय पा सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि 2 गज की दूरी और मास्क का लगाना बहुत ही जरूरी है. तभी हम कोरोना महामारी से बच पाएंगे.