दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ट्रांसफार्मर की चपेट में आए 3 मासूम, अस्पताल में तोड़ा दम - Transformer

ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में 3 मासूम बच्चे बिजली विभाग की लापरवाही से जलकर राख हो गए. ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से यह तीनों बच्चे बुरी तरह से झुलस गए, जिन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

ट्रांसफार्मर की चपेट में आए 3 मासूम, अस्पताल में तोड़ा दम

By

Published : Mar 21, 2019, 12:47 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के पाई 3 इलाके में एनपीसीएल के सब स्टेशन के पास तीन बच्चे खेलते-खेलते पास लगे ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गए. दरअसल बच्चे नोएडा पावर कारपोरेशन लिमिटेड (एनपीसीएल) के सब-स्टेशन के पास खेल रहे थे, जहां तेज धमाका हुआ और ट्रांसफार्मर में आग लग गई, आग में झुलसकर तीन बच्चों की मौत हो गई.

बता दें कि मरने वाले तीनों बच्चे अलग अलग परिवार के रहने वाले थे. तीनों बच्चों में 13 साल का रिंकू, 9 साल का गोलू और 8 साल का सागर है जो एनपीसीएल सर्विस स्टेशन के बगल में बने प्राधिकरण के सर्वेंट क्वार्टर में रहते हैं.

ट्रांसफार्मर की चपेट में आए 3 मासूम, अस्पताल में तोड़ा दम

'ट्रांसफार्मर पहले से था खराब'

मौके पर मौजूद लोगों का आरोप था कि ट्रांसफार्मर की खराबी की शिकायत कई बार एनपीसीएल के अफसरों से की गई,लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. एनपीसीएल की लापरवाही की वजह से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई. घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

मामले में पुलिस ने शुरुआती जांच में जहां शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं, उनकी मौत के कारणों का पता लगा रही है. पुलिस शुरूआती जांच में एनपीसीएल की लापरवाही सामने निकल कर आ रही है कि आखिर तीनों बच्चे कैसे सब स्टेशन में घुसे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details