नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है, सेक्टर 8 की रेड लाइट से 25 हजार के इनामी तीन कुख्यात पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इन तस्करों के पास से तीन तमंचे और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
सेक्टर 20 थाना पुलिस और स्वाट1 और स्वाट 2 की ज्वाइंट टीम ने 25 हजार के इनामी तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. बुलंदशहर जिले में इन पर 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. खुर्जा पुलिस ने इन आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था.