दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

तीन ईनामी पशुतस्कर गिरफ्तार, नोएडा से बुलंदशहर तक फैला था कारोबार - uttarpradesh

इन तीनों आरोपियों के नाम आरिफ, कासिम, यासीन हैं जिन पर खुर्जा बुलंदशहर में 50 से ज्यादा आपराधिक मुकद्दमे दर्ज हैं. इन तीनों पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित था.

तीन ईनामी पशुतस्कर गिरफ्तार, नोएडा से बुलंदशहर तक फैला कारोबार

By

Published : May 11, 2019, 11:06 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है, सेक्टर 8 की रेड लाइट से 25 हजार के इनामी तीन कुख्यात पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इन तस्करों के पास से तीन तमंचे और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

तीन ईनामी पशुतस्कर गिरफ्तार, नोएडा से बुलंदशहर तक फैला कारोबार

सेक्टर 20 थाना पुलिस और स्वाट1 और स्वाट 2 की ज्वाइंट टीम ने 25 हजार के इनामी तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. बुलंदशहर जिले में इन पर 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. खुर्जा पुलिस ने इन आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था.

पुलिस की गिरफ्त में तीनों पशु तस्कर

इन तीनों आरोपियों के नाम आरिफ, कासिम, यासीन हैं जिन पर खुर्जा बुलंदशहर में 50 से ज्यादा आपराधिक मुकद्दमे दर्ज हैं.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ये नोएडा में ही छिपकर रह रहे थे, इन पर सख्त कार्रवाई किये जाने का दावा किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details