नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना फेस 3 पुलिस ने आज गैंगस्टर एक्ट और 25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. यह बदमाश काफी समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के छिजारसी के पास से उसे गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए आरोपी के ऊपर 2018 में लूट के मुकदमे दर्ज हैं. इसके साथ की आधा दर्जन से ज्यादा अन्य मामले दर्ज हैं. वहीं पुलिस अब इससे आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी करने में लगी हुई है. पकड़ा गया आरोपी बंटी पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम कटई थाना हसायन जिला हाथरस का रहने वाला है.