नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:दनकौर थाना क्षेत्र की पुलिस ने 35 टन सरिया चोरी करने वाले फरार बदमाश रमेश उपाध्याय उर्फ धर्मेन्द्र को गिरफ्तार किया है. इसके 5 साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
ग्रेटर नोएडा: 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 11 महीने से था फरार - GREATER NOIDA
ग्रेटर नोएडा की दनकौर थाना पुलिस ने 11 महीने से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश पर 35 टन सरिया (रॉड) चोरी करने का आरोप है.
25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
कैसे हुई गिरफ्तारी ?
दनकौर थाना पुलिस ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के पास निर्माणाधीन साइट पर चोरी की रेकी करते समय इसे गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि जनवरी में 35 टन सरिये से भरे एक ट्रक को लूटा गया था. जिसमें पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर 3 कैंटर और लूट में इस्तेमाल किए गए औजार बरामद किए थे. इस लूट में सिर्फ यही आरोपी फरार चल रहा था. जिसके ऊपर 25 हजार का इनाम रखा गया था.