दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

शारदा अस्पताल 24 घंटे वैक्सीन की सुविधा, रात में भी लग रहे हैं वैक्सीन - शारदा अस्पताल 24 घंटे वैक्सीन की सुविधा

देश में वैक्सीनेशन का काम जारी है. सरकारी अस्पतालों के बाद अब प्राइवेट अस्पतालों में भी वैक्सीन लगाया जा रहा है. ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में 24 घंटे वैक्सीन लगाया जा रहा है. कुछ लोग रात में भी वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं.

24-hour-vaccine-facility-started-in-sharda-hospital-noida
शारदा अस्पताल 24 घंटे वैक्सीन की सुविधा, रात में भी लग रहे हैं वैक्सीन

By

Published : Jun 6, 2021, 10:35 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:शारदा अस्पताल में 24 घंटे वैक्सीन की सुविधा शुरू की गई है.पहले दिन सबसे ज्यादा सीनियर सिटीजन लोग वैक्सीन लगवाने आए, जिन्हें वैक्सीन लगाने के बाद आधे घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा गया. इसके साथ ही लोग ड्राइव थ्रू के माध्यम से भी वैक्सीन लगवाने का काम किया. शारदा अस्पताल में लोग रात में भी वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं.

खासकर देखा गया है कि शाम होने के बाद जिस तरह लोग घरों से टहलने निकलते हैं. उस तरह से लोग अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे हैं. ड्राइव थ्रू के साथ ही टहलने वाले भी आकर वैक्सीन आसानी से लगाएं. इसकी व्यवस्था शारदा अस्पताल ने शुरू की है. अस्पताल के अंदर वैक्सीन के 3 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 10 बूथ हैं ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

शारदा अस्पताल 24 घंटे वैक्सीन की सुविधा, रात में भी लग रहे हैं वैक्सीन


24 घंटे शारदा अस्पताल में शुरू हुए वैक्सीन लगाए जाने की संबंध में अस्पताल के डायरेक्टर पीआर डॉक्टर अजीत कुमार ने बताया कि वैक्सीनेशन का काम एक उत्सव की तरह अस्पताल में मना कर किया जा रहा है, ताकि किसी को वैक्सीन लगवाने में संकोच ना हो. दिन की अपेक्षा रात में वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या ज्यादा है, खासकर उनकी जो सीनियर सिटीजन हैं.

पढ़ें-गरीबों के राशन पर रार: आप और बीजेपी में घमासान

ABOUT THE AUTHOR

...view details