नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 236 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रिमतों की संख्या 9126 हो गई है. जिसमें 7480 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 1599 एक्टिव मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
गौतमबुद्ध नगर: 24 घंटे में 236 नए संक्रमित, 141 हुए डिस्चार्ज - new corona cases Gautum Budh Nagar
गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों का फिर से बड़ा आंकड़ा सामने आया है. जिसमें 236 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिससे जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9126 हो गई है.
![गौतमबुद्ध नगर: 24 घंटे में 236 नए संक्रमित, 141 हुए डिस्चार्ज 236 new corona cases found in Gautam Budh Nagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8728266-thumbnail-3x2-srk.jpg)
गौतमबुद्ध नगर कोरोना अपडेट
कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या 47 हो गई है. जिला प्रशासन नए कोरोना संक्रमितों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में जुटा हुआ है, ताकि प्रभावी रूप से कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके.
गौतमबुद्ध नगर कोरोना अपडेट
बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में रिकवरी रेट अन्य जनपदों से बहुत बेहतर है. पिछले 24 घंटे में 236 लोग नए संक्रमित मिले हैं. कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए स्वास्थ विभाग की टीम लगातार टेस्टिंग बढ़ा रही है. तकरीबन 3 हजार टेस्टिंग की जा रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी सेक्टरों/RWA/AOA में हेल्थ टीम लगाई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य संबंधित जानकारी जुटा रही है. इन्फ्लुएंजा के मरीजों को खासतौर पर चिन्हित कर आइसोलेट किया जा रहा है.
'141 को मिली छुट्टी'
पिछले 24 घंटे की बात करें तो जिले में 141 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. वहीं नए संक्रमित 236 हैं. गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन के लिए राहत भरी खबर है. एक तरफ जहां प्रभावी रूप से कार्रवाई कर कोरोना की चेन तोड़ने में जिला प्रशासन जुटा है. वहीं दूसरी तरफ डिस्चार्ज हो रही मरीज़ों का आकंड़ा भी रोजाना बढ़ रहा है. कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 7480 हो गई है. कोरोना संक्रिमतों का आंकड़ा 9126 हो गया है.