नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने 22 हॉटस्पॉट चिन्हित किए हैं. हॉटस्पॉट पर सभी तरह की सुविधाएं पूरी तरह से सील रहेंगी और जो भी जरूरी सामान है उसे सरकारी विभाग लोगों के घरों तक पहुंचाएगा. गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि नियमों की अनदेखी करने पर कार्रवाई होगी.
चिन्हित 22 हॉट स्पॉट
1. सेक्टर 41 नोएडा
2. हाइड पार्क सेक्टर 78, केपटाउन टाउन सेक्टर 74
3. लोटस ब्लू वर्ल्ड, सेक्टर 100
4. अल्फा वन ग्रेटर नोएडा
5. निराला ग्रीन शायर सेक्टर 2, पतवाड़ी गांव
6. पारस टेरा सोसाइटी, लाजिक्स ब्लॉसम काउंटी सेक्टर 137, वाजिदपुर गांव
7.एटीएस डॉल्स जेटा वन ग्रेटर नोएडा
8.ऐस गोल्ड शायर सेक्टर 150 नोएडा
9.सेक्टर 27 और सेक्टर 28
10.ओमरी कॉन- 3 सेक्टर 3, ग्रेटर नोएडा
11.मेहक रेजिडेंसी अच्छेजा ग्रेटर नोएडा