दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: BJP महानगर अध्यक्ष पद के लिए 22 दावेदारों ने ठोंकी ताल - Election Officer Ashutosh Tandon

नोएडा में BJP महानगर अध्यक्ष पद के लिए 22 दावेदारों ने अपना नाम दिया. 22 नवंबर को चुनाव अधिकारी आशुतोष टंडन को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश संगठन पदाधिकारियों की ओर से नोएडा महानगर अध्यक्ष पद पर फैसला लिया जाएगा.

नोएडा महानगर अध्यक्ष पद के लिए 22 दावेदार

By

Published : Nov 21, 2019, 1:17 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में BJP अध्यक्ष पद को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है. नोएडा में 34 दावेदारों ने अध्यक्ष पद के लिए नाम दिया था. हालांकि, शाम होते-होते ये आकंड़ा 22 तक सिमट गया.

नोएडा महानगर अध्यक्ष पद के लिए 22 दावेदार
22 उम्मीदवारों ने की महानगर अध्यक्ष पद की दावेदारीसेक्टर 52 में फुनरवा कार्यालय में नोएडा महानगर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई. चुनाव अधिकारी बीजेपी विधायक योगेंद्र उपाध्याय और सह चुनाव अधिकारी राजीव गर्ग की उपस्थिति में संगठन अध्यक्ष के चुनाव नामांकन की प्रक्रिया पूरी हुई.

हालांकि, केवल 6 आवेदन ही स्वीकार किए जाने थे लेकिन दावेदारों की भारी भीड़ जमा हो गई. ऐसे में चुनाव अधिकारी ने सभी दावेदारों के आवेदन मांग लिए. 22 उम्मीदवारों की ओर से नोएडा महानगर अध्यक्ष पद के लिए दावा पेश किया गया है.

चुनाव अधिकारी दक्षिण आगरा के विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने मंडल अध्यक्ष और प्रस्तावक से राय मशविरा के बाद रिपोर्ट तैयार कर ली है. 22 नवंबर को चुनाव अधिकारी आशुतोष टंडन को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश संगठन पदाधिकारियों की ओर से नोएडा महानगर अध्यक्ष पर फैसला लिया जाएगा.

'महानगर अध्यक्ष पद के दावेदार'
वर्तमान अध्यक्ष राकेश शर्मा, युद्धवीर चौहान, मोहन शर्मा, बृजपाल चौहान, संजय बाली, डिंपल आनंद, पूनम सिंह, चंदगीराम यादव, भीमसेन शर्मा, महेश चौहान, मनोज गुप्ता, राजेश अग्रवाल, नरेश राणा, रमेश शेखर, संजीव पुरी, दीपक बिग, दिनेश यादव, एच डी शर्मा, गिरजा सिंह, सुभाष चौहान, योगेंद्र चौधरी, राजकुमार झा. वहीं प्रदेश परिषद दावेदार महेशा अवाना और राजेश चौहान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details