नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई देखकर शासन के आदेश पर गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है.
24 घंटे में काटे गए 2179 वाहनों के चालान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ जनपद में धारा 144 सीआरपीसी के तहत धारा 188 की कार्रवाई की जा रही है. वहीं जिले में 24 घंटे 200 चेकिंग प्वाइंट बनाकर बैरियर लगाकर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से 24 घंटे के अंदर करीब ढाई लाख रुपये शमन शुल्क वसूला गया. वहीं 2 हजार से अधिक वाहनों के चालान काटे गए और पांच हजार से अधिक वाहनों को चेक किया गया.
2 लाख 45 हजार 8 सौ रुपये शुल्क वसूला
धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंघन में धारा 188 के तहत गौतमबुद्ध नगर जिले में दो मुकदमें 24 घंटे में दर्ज किया गया. वहीं 2 लोगों की गिरफ्तारियां भी की गई है. 24 घंटे जिले के 200 चेकिंग प्वाइंट पर बैरियर लगाकर पुलिस वाहनों को चेक करने में लगी हुई है. इस दौरान पुलिस ने 5011 वाहनों को चेक किया. वहीं 2179 वाहनों के चालान काटे गए और तीन वाहनों को सीज किया गया है.
पुलिस द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे 2 लाख 45 हजार आठ सौ रुपये शमन शुल्क भी वसूला गया है. इसके साथ ही प्रशासन द्वारा साप्ताहिक पूर्ण लॉकडाउन की भी घोषणा की गई है जो 55 घंटे का लगाया जाता है.
कानून तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई
लॉकडाउन और धारा 144 के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है और हर किसी को उसका पालन करना अनिवार्य है.
इसके साथ ही जिस किसी के द्वारा लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन किया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लॉकडाउन लोगों की भलाई के लिए लगाया गया है ताकि लोग घरों से बेवजह ना निकले और कोरोना वायरस को बढ़ावा ना मिले, जिसके चलते यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.