नई दिल्ली/नोएडा: यूपी के शो विंडो नोएडा में डेंगू और मलेरिया के मरीजों का एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है. डेंगू के मरीजों की संख्या 21 पहुंच गई है तो वहीं मलेरिया के मरीजों की संख्या 400 पहुंचने वाली है. जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में एलाइजा किट से जांच के दौरान 6 नए डेंगू के रोगियों की पुष्टि हुई है जिसके बाद यह आंकड़ा 21 पहुंच गया है.
डेंगू के 21 मरीज
गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग भार्गव ने बताया कि बारिश केरु के पानी की वजह से और घरों में साफ पानी इकट्ठा होने की वजह से मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि डेंगू के कुल 21 मरीज है. ज्यादातर जांच में पता चला कि घर में साफ पानी इकठ्ठा होने की वजह से मच्छर पनपे और डेंगू फैला है.