दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 205 नए मामले आए सामने, 144 डिस्चार्ज - स्वास्थ्य विभाग गौतमबुद्ध नगर

गौतमबुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 205 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 144 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. इसके अलावा कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 68 पहुंच गया है.

gautambudh nagar corona update
गौतमबुद्ध नगर कोरोना अपडेट

By

Published : Oct 31, 2020, 9:12 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 24 घंटे में कोरोना के 205 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 144 ऐसे लोग हैं, जो अलग-अलग अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

गौतमबुद्ध नगर कोरोना अपडेट

इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 हजार 771 हो गई है. वहीं अब तक मौत का आंकड़ा 68 पहुचं गया है. जबकि जिले में अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 16 हजार 546 हो गई है. फिलहाल 1225 कोरोना संक्रमितों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.

गौतम बुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा तक ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है, जो भी पॉजिटिव पाए जा रहे हैं उनको बेहतर से बेहतर इलाज नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न अस्पतालों में दिया जा रहा है. महंगी से महंगी दवाइयां भी उन्हें निशुल्क दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details