नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के खिलाफ जंग को और मजबूती देने के लिए सेक्टर-30 में निर्माणाधीन जिला अस्पताल में 250 बेड का कोविड हॉस्पिटल तैयार किया जा रहा है. कोविड हॉस्पिटल को तैयार करने में टाटा समूह बड़ा योगदान देगा. यह हॉस्पिटल में हाईटेक उपकरणों से लैस होगा. साथ ही ICU बेड की संख्या ज्यादा होगी.
टाटा समूह बनाएगा नोएडा में 200 बेड का कोविड हॉस्पिटल, DM ने दी जानकारी - latest news on covid-19
गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-30 में जिला अस्पताल में 250 बेड का कोविड हॉस्पिटल तैयार किया जा रहा है. इस बात की जानकारी जिलाधीश सुहास एल.वाई ने पत्रकार वार्ता में दी.
![टाटा समूह बनाएगा नोएडा में 200 बेड का कोविड हॉस्पिटल, DM ने दी जानकारी 200 bed Kovid Hospital to be built for Corona patients in Noida](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7080784-thumbnail-3x2-omn.jpg)
नोएडा में बनेगा कोविड हॉस्पिटल
नोएडा में बनेगा कोविड हॉस्पिटल
गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकरी सुहास एल.वाई ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में शासन के निर्देशों पर बेड्स चिन्हित किए गए हैं. जिले में प्लानिंग की जा चुकी है, GIMS, चाइल्ड PGI, कैलाश हॉस्पिटल और नोएडा इंटरनेशनल यूनवर्सिटी में 250 बेड की व्यवस्था की गई.
वहीं बाकी सभी हॉस्पिटल्स में बेड्स की क्षमता बढ़ाई जा रही है. L1 अटैच्ड सुविधा का हॉस्पिटल टाटा हॉस्पिटल की मदद से सेक्टर 39 में बनाया जा रहा है.