नई दिल्ली/नोएडा:गुरुवार को गौतम बुध नगर जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार विगत 24 घंटे में दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, साथ ही दो लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. राहत की बात यह है कि 24 घंटे के अंदर किसी की मौत दर्ज नहीं की गई है, जबकि 16 लोग ऐसे हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि अब तक जनपद में डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 62852 हो गई है, जबकि अब तक मरने वालों की संख्या 467 पहुंच गई है.
नोएडा: 24 घंटे में मिले दो नए कोरोना केस - नोएडा कोरोना डेथ
नोएडा में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के तीन दो केस सामने आए हैं. इस दौरान दो लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं. जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 16 रह गई है.
ये भी पढ़ें:Corona Update: देश में 16,862 नए मामले, 379 मौतें
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा का कहना है कि जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या काफी कम है, जिसे और भी कम करने का प्रयास प्रशासनिक विभागों और स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है. उनका कहना है कि वह दिन दूर नहीं जब हम जिले में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में कमी लाने के साथ ही शून्य पर रहेंगे. सूचना दी कि हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है, जिसमें हम लोगों को जल्द सफलता प्राप्त होगी.