नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा NCR में काफी लंबे समय से रंगदारी मांगने वाले बदमाश सक्रिय हैं, जो पैसे वालों से रंगदारी मांगते हैं. कुछ मामलों में पीड़ित बदमाशों से डरकर पैसे दे देते हैं, जिसका पुलिस को पता नहीं चलता है.वहीं कुछ मामले ऐसे होते हैं जिसमें पीड़ित पुलिस को सूचना देता है और पुलिस अपने तरीके से जाल बिछाकर बदमाशों को पकड़ने का काम करती है. ऐसा ही कुछ नोएडा के थाना फेज-3 क्षेत्र में हुआ.
बता दें कि, नोएडा के थाना फेज-3 क्षेत्र में बदमाश एक कंपनी के मालिक को डरा धमकाकर रंगदारी मांग रहे थे. जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की, जिसमें पुलिस ने अपने तरीके से जाल बिछाकर दो बदमाशों को थानाक्षेत्र के FNG रोड के पास से गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों की पहचान रोहित और लोकेश के रूप में हुई है. जिसमें रोहित छपरा बिहार का जबकि लोकेश उत्तर प्रदेश के इटावा का रहना वाला है.
रंगदारी मांगने वाले दो बदमाश गिरफ्तार. ये भी पढ़ें: जेल में बना नाइजीरियन तस्कर से गठबंधन, हेरोइन के साथ पकड़ी गई महिलाएं
दरअसल, रोहित और लोकेश नाम के ये दोनो बदमाश नोएडा के सेक्टर-121 में रहने वाले बृजनंदन सिंह कंपनी मालिक से रंगदारी मांगने के लिए बार-बार फोन कर रहे थे. बदमाशों द्वारा रंगदारी मांगे जाने के संबंध में पीड़ित बृजनंदन सिंह थाना फेज-3 पर तहरीर दी कि कुछ लोगों द्वारा उनसे 80 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है और धमकी दी जा रही है. पुलिस पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए अपने तरीके से जाल बिछाते हुए उन्हें थाना क्षेत्र के FNG के पास बुलाया. जहां पुलिस ने पहले से ही घेराबंदी कर रखी थी और दोनों बदमाशों को धर दबोचा.
ये भी पढ़ें: 3 साल बाद गिरफ्तार हुआ वांटेड, दिल्ली और हरियाणा पुलिस को थी तलाश
वहीं, इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से 4 नोटों की गड्डियां बरामद की गई हैं. जिसे पुलिस ने रंगदारी देने के लिए तैयार की थी. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस, मोबाइल, बाइक बरामद किया है. वहीं, दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों से जानकारी की जा रही है.