दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल, 7 गिरफ्तार - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था

नोएडा पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों सहित कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपियों के पास से अवैध हथियार और लोहा काटने के औजार बरामद हुए हैं.

Noida crime news
Noida crime news

By

Published : Sep 21, 2021, 12:31 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ग्रेटर नोएडा दौरे से पहले नॉलेज पार्क पुलिस क्षेत्र ने चेकिंग अभियान के दौरान बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. दरअसल नोएडा पुलिस को चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध गाड़ी दिखी थी. गाड़ी में एक दर्जन से अधिक लोग सवार थे. पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे. जवाबी कार्रवाई में दो लोग गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने कांबिंग के दौरान 7 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस में पूछताछ में पता चला कि आरोपी फैक्टरियों और निर्माणाधीन रेलवे पुलो की रेकी करने आए थे. ताकि वहां पर आसानी से चोरी की जा सके. बहरहाल पुलिस ने कार्रवाईकरते हुए कुल 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हिंडन पुस्ते के पास हुई. जहां पर दो बदमाशों को पुलिस की गोली लगने से वे घायल हो गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को आरोपियों के पास से चार 315 बोर के तमंचे, खोखा कारतूस, पांच धारदार हथियार और लोहे की कटिंग करने वाले औजार बरामद हुए हैं. पुलिस के अनुसार, इस कार्रवाई में बदमाशों के तीन साथी भागने में कामयाब रहे.

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-फर्जी अपहरण मामले में 18 नामजद और डेढ़ सौ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ये भी पढ़ें-अपराध पर लगामः पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

एडिश्नल DCP विशाल पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश सरकारी निर्माण कार्य को ज्यादा निशाना बनाते है. दिन में रेकी कर रात में मौका देख वारदात को अंजाम देते है. पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाशों में से अनुज पुत्र कमलेश बाउपुरी का रहने वाला है जबकि फिरोज खान दादरी पुलिस थाने का निवासी है. कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार बदमाशों में सुधीर, आकाश, माधव सिंह, नरेंद्र, सतेंद्र, उमेश और दूरबीन सिंह शामिल हैं. इनके तीन साथी गुड्डू, शैलेन्द्र और सनित भागने में कामयाब रहे. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details