दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: शातिर लुटेरों से हुई पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल, एक मौके से फरार

नोएडा थाना सेक्टर-58 की पुलिस चेकिंग कर रही थी. पुलिस को चेकिंग के दौरान सेक्टर-62 इलाके के डी पार्क के पास एक बाइक पर 3 युवक सवार दिखे. पुलिस ने रोकने की कोशिश की. लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए.

Noida police encounter
पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल

By

Published : Aug 9, 2020, 5:11 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:सेक्टर-62 नोएडा स्थित डी पार्क के पास चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई. जिसमें 2 बदमाशों को गोली लगी और वो घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल भेजा गया है.

पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल

बताया जा रहा है कि घायल दोनों ही बदमाशों के साथ एक और साथी भी था. जो अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश के लिए पुलिस कॉम्बिग कर रही है. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने काफी मात्रा में ज्वेलरी, नगदी, दर्जन भर से ज्यादा मोबाइल, तमंचा और बाकी कुछ सामान बरामद किया है.

पुलिस मुठभेड़ में दो को लगी गोली

नोएडा थाना सेक्टर-58 की पुलिस चेकिंग कर रही थी. पुलिस को चेकिंग के दौरान सेक्टर-62 इलाके के डी पार्क के पास एक बाइक पर 3 युवक सवार दिखे. पुलिस ने रोकने की कोशिश की. लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनका तीसरा साथी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. जिसकी तलाश के लिए कॉम्बिंग की जा रही है. दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.


घायल गिरफ्तार बदमाशों में सोनू उर्फ करोरी विजय नगर गाजियाबाद और यूसुफ निवासी प्रताप विहार विजय नगर है. इनके पास से पुलिस ने 2 तमंचे 315 बोर, 4 खोखा कारतूस, एक बैग जिसमें 16 मोबाइल, एक बाइक और काफी मात्रा में ज्वेलरी और कुछ सामान बरामद हुआ है.

ज्वेलरी बेचने जा रहे थे बदमाश

मामले में जानकारी देते हुए एडिश्नल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों अभियुक्त अंतर्जनपदीय लूटेरे है. इन पर गौतमबुद्धनगर के आसपास के जनपदों से लूट के लगभग दर्जन मुकदमे दर्ज है. साथ ही इनके आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है. इनकी गैंग में और भी सदस्य हैं, जिनके बारे में जानकारी की जा रही है. पूछताछ में सामने आया है कि ये लोग ज्वेलरी कही बेचने जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details