दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लखनावली के दो गुटों में खूनी संघर्ष, बोर्ड हटाने को लेकर हुआ झगड़ा

सूरजपुर के गांव लखनावली में बोर्ड हटाने को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया. इस दौरान 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Lakhnavali clash
लखनावली झगड़ा

By

Published : Sep 8, 2020, 8:36 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:सूरजपुर के गांव लखनावली में दो गुटों में एक बोर्ड हटाने को लेकर झगड़ा हो गया. जिसमें एक पक्ष के दो लोगों पर दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी, डंडे और चाकुओं से हमला कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने घायलों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

लखनावली के दो गुटों में खूनी संघर्ष

दोनों पक्षों की तरफ से दी गई तहरीर को लेकर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. दोनों घायल शख्स ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के गांव लखनावली के निवासी हैं.

दरअसल अम्बेडकर पार्क के पास लगे लोहे के बोर्ड को शराब के नशे में गिराने को लेकर झगड़ा हुआ. ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी और लाठी, डंडे और चाकुओं से हमला किया गया. इसमें सुधीर शर्मा और ब्रजेश गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डीसीपी सेंट्रल जोन, हरिश्चंद्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है. जरूरी कार्रवाई की जा रही है. घायलों को गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details