लॉकडाउन: एक ही मंडप पर हुई 2 बेटियों की शादी, 101 रुपये देकर किया कन्यादान - 2 daughters married in lockdown
ग्रेटर नोएडा स्थित खेड़ा चौगानपुर में रहने वाले एक परिवार ने बड़ी सादगी से अपनी दो बेटियों का विवाह एक ही मंडप में किया. दहेज में महज 101 रुपये देकर कन्यादान किया गया.
![लॉकडाउन: एक ही मंडप पर हुई 2 बेटियों की शादी, 101 रुपये देकर किया कन्यादान 2 daughters married in lockdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6970089-286-6970089-1588051426658.jpg)
एक ही मंडप पर हुई 2 बेटियों की शादी
नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा स्थित खेड़ा चौगानपुर में रहने वाले एक परिवार ने बड़ी सादगी से अपनी दो बेटियों का विवाह एक ही मंडप में किया. शादी में 5 बाराती ही शामिल हुए. विवाह के रस्मों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया और मास्क का भी उपयोग किया गया. परिवार के बुजुर्गों ने अपने बच्चों को आशीर्वाद देकर मंगल कामना की.
Last Updated : May 26, 2020, 5:58 PM IST