दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लॉकडाउन: एक ही मंडप पर हुई 2 बेटियों की शादी, 101 रुपये देकर किया कन्यादान - 2 daughters married in lockdown

ग्रेटर नोएडा स्थित खेड़ा चौगानपुर में रहने वाले एक परिवार ने बड़ी सादगी से अपनी दो बेटियों का विवाह एक ही मंडप में किया. दहेज में महज 101 रुपये देकर कन्यादान किया गया.

2 daughters married in lockdown
एक ही मंडप पर हुई 2 बेटियों की शादी

By

Published : Apr 28, 2020, 11:03 AM IST

Updated : May 26, 2020, 5:58 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा स्थित खेड़ा चौगानपुर में रहने वाले एक परिवार ने बड़ी सादगी से अपनी दो बेटियों का विवाह एक ही मंडप में किया. शादी में 5 बाराती ही शामिल हुए. विवाह के रस्मों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया और मास्क का भी उपयोग किया गया. परिवार के बुजुर्गों ने अपने बच्चों को आशीर्वाद देकर मंगल कामना की.

101 रुपये देकर किया कन्यादान
बता दें कि दहेज में महज 101 रुपये देकर कन्यादान किया गया. विवाह में आए बुजुर्ग लोगों ने भी मास्क लगाकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. खेड़ा चौगानपुर गांव में हुए इस विवाह की चर्चा पूरे ग्रेटर नोएडा में हो रही है.
Last Updated : May 26, 2020, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details