दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कोरोना से जंग: ग्रेटर नोएडा के 2 बच्चों ने PM CARE FUND में अपनी गुल्लक के पैसे किए दान - कोरोना

लॉकडाउन की इस घड़ी में छोटे-छोटे बच्चे भी पीछे नहीं रहे हैं. नोएडा में आज दो मासूम बच्चों ने अपनी एक साल के पैसे गुल्लक फोड़कर दनकौर थाना प्रभारी को सौंप दिया और कहा कि इसे प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करा दें.

children broke their piggy to fight with corona gives support pm relief fund
गुल्लक के पैसे भी आ रहे काम

By

Published : Apr 4, 2020, 6:47 PM IST

Updated : Apr 4, 2020, 7:08 PM IST

नई दिल्ली/ ग्रे. नोएडाः कोरोना संक्रमण के बाद पूरे देश में लॉकडाउन है. कोविड 19 लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. भारत में ही हजारों लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी से आर्थिक सहायता देने की अपील कर चुके हैं. उद्योगपति, फिल्म स्टार, खिलाड़ी सभी देश के साथ खड़े हुए व प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में खुलकर दान दे रहे हैं.

कोरोना से लड़ने के लिए बच्चे भी दे रहे दान

वहीं छोटे-छोटे बच्चे भी अब पीछे नहीं रहे हैं. नोएडा में आज दो मासूम बच्चों ने अपनी एक साल के पैसे गुल्लक फोड़कर दनकौर थाना प्रभारी को सौंप दिया और प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराने की बात कही. दान देने वाले दोनों बच्चे भाई-बहन हैं, जो कक्षा 6 ओर 3 के छात्र हैं. दोनों बच्चे ग्रेटर नोएडा के जुनेदपुर गांव के रहने वाले हैं.

कपड़ों के लिए कर रहे थे पैसे जमा

दान देने वाले बच्चे मनु व प्रतीक ने बताया कि वह एक साल से अपने कपड़ों के लिए पैसे जमा कर रहे थे. लेकिन इस संकट की घड़ी में आज, इन्होंने अपनी एक साल की पॉकेट मनी प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर दी. ये दोनों भाई-बहन दनकौर कोतवाली पहुंचे और कोतवाल को अपनी गुल्लक सौंप दी, जिसमें से 1751 रुपये निकले.

बच्चों ने बताया कि उन्हें ये पैसे दान करने की प्रेरणा प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर मिली. उन्होंने बताया कि वो टीवी पर रोज लोगों को दान करते देख रहे थे. प्रधानमंत्री भी अपील कर चुके हैं, इसलिए हमने भी दान करने की सोची ओर अपनी गुल्लक दान कर दी. वहीं नोएडा और आसपास के लोग इन बच्चों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 4, 2020, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details