नई दिल्ली/ ग्रे. नोएडाः कोरोना संक्रमण के बाद पूरे देश में लॉकडाउन है. कोविड 19 लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. भारत में ही हजारों लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी से आर्थिक सहायता देने की अपील कर चुके हैं. उद्योगपति, फिल्म स्टार, खिलाड़ी सभी देश के साथ खड़े हुए व प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में खुलकर दान दे रहे हैं.
वहीं छोटे-छोटे बच्चे भी अब पीछे नहीं रहे हैं. नोएडा में आज दो मासूम बच्चों ने अपनी एक साल के पैसे गुल्लक फोड़कर दनकौर थाना प्रभारी को सौंप दिया और प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराने की बात कही. दान देने वाले दोनों बच्चे भाई-बहन हैं, जो कक्षा 6 ओर 3 के छात्र हैं. दोनों बच्चे ग्रेटर नोएडा के जुनेदपुर गांव के रहने वाले हैं.