नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में दनकौर थाना पुलिस ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने दूसरे की जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन अपने नाम करा ली थी. इस मामले में प्रॉपर्टी के मालिक की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था.
फर्जी दस्तावेज प्रॉपर्टी रजिस्ट्री कराने वाले गिरफ्तार मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पाया कि इन लोगों द्वारा फर्जी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री कराई गई है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
फर्जी दस्तावेज बना कर कब्जा
ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर पुलिस ने धारा 420/467/468/471/120 बी/504/506 मे वांछित 2 अभियुक्त प्रशान्त और प्रमोद को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर प्रॉपर्टी रजिस्ट्री अपने नाम कर ली गई थी, इस मामले में पीड़ित प्रॉपर्टी मालिक की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसकी जांच करते हुए पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस का कहना
फर्जी दस्तावेज बनाकर प्रॉपर्टी का फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने के मामले में गिरफ्तार 2 लोगों के संबंध में थाना प्रभारी दनकौर ने बताया कि मामले की जांच क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही थी. जिसमें सत्यता पाए जाने के बाद इन दोनों आरोपियों को दनकौर थाना पुलिस की माध्यम से गिरफ्तार किया गया है.