नई दिल्ली/ नोएडा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का 19 साल का प्रदीम मेहरा (Pradeep Mehra) इस समय ट्वीटर पर सनसनी बन चुका है. वह नोएडा सेक्टर 16 के एक रेस्टोरेंट में काम करने के साथ ही आर्मी में भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगाता है.यह उसका डेली रूटीन है.
रातों रात लाखों दिलों पर छा जाने वाला कौन है ये बच्चा. 20 मार्च की शाम 6 बजकर 53 मिनट पर कुछ ऐसा होता है कि यह आम लड़का ट्विटर पर हीरो बन जाता है. (Pradeep Mehra viral video)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का ट्वीट. प्रसिद्ध क्रिकेटर हरभजन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत न जाने कितनी हस्तियों ने प्रदीप को शुभकामनाएं दी हैं और यह सिलसिला जारी है.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का ट्वीट. दरअसल, पूर्व पत्रकार व फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी को 19 मार्च की रात 12 बजे नोएडा की सड़क पर एक लड़का पीठ पर बैग लेकर दौड़ लगाते हुए मिला.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का ट्वीट. वह गाड़ी धीरे कर उसे लिफ्ट आफर करते हैं. लेकिन वह मना कर देता है. उसके बाद कापड़ी से बात करते हुए जो लिफ्ट लेने से मना करने का कारण सामने आया उसे सुनकर सभी उसे सलाम करने लगते हैं.
फिल्मकार विनोद कापड़ी का ट्वीट. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का ट्वीट.