नई दिल्ली/नोएडा:कोविड-19 महामारी को लेकर गौतमबुद्ध नगर में 200 चेकिंग पॉइंट पर 24 घंटे पुलिस बल लगाकर जिले में आने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा है. जिससे जिले में कोई भी वाहन बिना ई-पास या परमिट के ना आ सके. इसी चैकिंग अभियान के तहत पुलिस ने अट्ठारह सौ से ज्यादा वाहनों को चेक किया, वही 600 से ज्यादा वाहनों के चालान काटे गए और 17 हजार से ज्यादा शमन शुल्क वसूले गए हैं. वही धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ धारा 188 की कार्रवाई की गई है.
200 चेकिंग पॉइंट पर 1893 वाहन हुए चेक 200 चेकिंग पॉइंट पर 1893 वाहन हुए चेक
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर गौतमबुद्ध नगर जिले कि उन सीमाओं पर बॉर्डर चेकिंग की गई जो किसी राज्य और जिले से लगते हैं. उन सीमाओं में करीब 200 चेकिंग पॉइंट बनाकर जिले में आने वाले वाहनों को चेक किया गया, चेक किए गए वाहन वह थे जो बिना ई पास या प्रशासन द्वारा जारी परमिट के थे. जिसमें 1893 वाहनों को पूरे जिले में चेक किया गया, जिसमें 624 वाहनों के चालान काटे गए और पांच वाहन को सीज किया गया है. इसके साथ ही 17 हजार 750 रुपये शमन शुल्क भी वसूला गया है. चेकिंग अभियान के साथ ही पुलिस ने धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंघन में धारा 188 के तहत एक मुकदमा दर्ज किया और एक की गिरफ्तारी की है.
की जाएगी कार्रवाई
जिले के 200 पॉइंट पर पुलिस द्वारा 24 घंटे की जा रही चेकिंग के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी को किसी भी हाल में जिले में बढ़ने नहीं दिया जाएगा. इसके लिए दिन-रात पुलिसकर्मी बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग करते रहेंगे. वहीं जिसके द्वारा भी कानून का उल्लंघन किया जाएगा उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.