दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: घर में जुआ खेलने वाले 18 लोग गिरफ्तार, डेढ़ लाख रुपये समेत अन्य सामान बरामद - नोएडा पुलिस ने बरामद किए डेढ़ लाख रुपए

नोएडा के थाना सेक्टर 58 में एक मकान के अंदर 18 लोग जुआ खेल रहे थे. जिन्हें पुलिस ने छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास में एक दर्जन मोबाइल, करीब डेढ़ लाख रुपए, ताश के पत्ते, कार, मोटरसाइकिल बरामद की है.

नोएडा: घर में जुआ खेलने वाले 18 लोग गिरफ्तार
नोएडा: घर में जुआ खेलने वाले 18 लोग गिरफ्तार

By

Published : May 16, 2021, 3:50 AM IST

Updated : May 17, 2021, 4:29 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:कोरोना महामारी की गाइडलाइन का पालन लगातार पुलिस कराने का काम कर रही है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो गाइडलाइन को ताक पर रखकर अपने नियम के अनुसार कामों को कर रहे हैं. ना ही सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन कर रहे हैं और ना ही मास्क लगा रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

नोएडा: घर में जुआ खेलने वाले 18 लोग गिरफ्तार

जुआ खेलने वाले 18 लोग गिरफ्तार

नोएडा के थाना सेक्टर 58 में एक मकान के अंदर 18 लोग जुआ खेल रहे थे. जिन्हें पुलिस ने छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास में एक दर्जन मोबाइल, करीब डेढ़ लाख रुपए, ताश के पत्ते, कार, मोटरसाइकिल बरामद की है.

ये भी पढ़ें-नोएडा: पिछले 24 घंटे में 480 नये केस, 1250 डिस्चार्ज

धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज

इस मामले में एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्हें खिलाफ धारा 188 और अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

Last Updated : May 17, 2021, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details