दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: शारदा अस्पताल से 17 मरीज डिस्चार्ज, 77 का चल रहा इलाज - नोडल अधिकारी डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी

गौतमबुद्ध नगर जिला में अब तक 216 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मरीजों के लिए 3 आइसोलेशन सेंटर हैं. इनमें से 136 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है और 77 मरीजों का इलाज जारी है.

17 corona patient discharges from Sharda Hospital Noida gautam budh nagar ongoing treatment of 77
नोएडा : शारदा अस्पताल से 17 मरीज डिस्चार्ज, 77 का चल रहा इलाज

By

Published : May 10, 2020, 11:27 PM IST

Updated : May 11, 2020, 12:22 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध नगर से आज राहत भरी खबर सामने आई. आज 17 कोरोना मरीज डिस्चार्ज किए गए. इनमें से 15 मरीजों ने कोरोना से जिंदगी की जंग जीत ली, जबकि 2 सस्पेक्ट को भी डिस्चार्ज किया गया. ये सभी शारदा हॉस्पिटल में भर्ती थे.

शारदा अस्पताल से 17 मरीज डिस्चार्ज

रात को आई कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

बताया जा रहा है कि इन सभी की कल रात कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. किसी भी अस्पताल से एक बार में इतने मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने का या पहला मौका है. उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नामित अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र वार्ष्णेय, डीजीएमई के अधिकारी डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार, जिला प्रशासन द्वारा मनोनीत नोडल अधिकारी डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी के साथ-साथ शारदा विश्वविद्यालय के प्रो. चांसलर वाईके गुप्ता एवं शारदा हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष निरंजन ने सभी को डिस्चार्ज पत्र सौंपा.

अब 49 मरीजों की हो चुकी है छुट्टी

शारदा हॉस्पिटल से अब तक 49 पॉजिटिव मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 56 मरीजों का इलाज चल रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि वो भी जल्द ही स्वस्थ होकर घर चले जाएंगे. आज होने वाले मरीजों में 6 बच्चों सहित सीआरपीएफ के जवान सत्यवीर भी शामिल हैं. डिस्चार्ज पत्र लेने के उपरांत उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी. मरीजों की सेवा में लगे डॉक्टर, नर्स, तथा अन्य सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर सभी को हॉस्पिटल से विदाई दी.

क्या कह रहे ज्वाइंट रजिस्ट्रार

ज्वाइंट रजिस्ट्रार एवं जन संपर्क अधिकारी डॉक्टर अजीत कुमार ने कहा कि हम लोग मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध हैं. जिला के नोडल अधिकारी तथा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण तथा जिलाधिकारी सुभाष एलवाई के निर्देशन में हमारे डॉक्टर, नर्स तथा अन्य सदस्य अपनी जी जान से देश में आई इस महामारी से निपटने के लिए उपलब्ध हैं.

Last Updated : May 11, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details