नोएडा:गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर कुछ लगाम लगी है और संक्रमण के नए केस कुछ कम हुए हैं. जिले में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,684 नए मरीज मिले हैं, जबकि इस दौरान जिले में 2,288 कोरोना से स्वस्थ होकर कोरोना को मात दी है और वह स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं. इसके बाद जिले में सक्रिय केसों की संख्या भी गिर कर 8992 हो गई है. संक्रमण दर भी घटकर 22 प्रतिशत हो गई है.
शासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार गौतम बुद्ध नगर में अभी तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या कोरोना के नए संक्रमितों से ज्यादा स्वस्थ होने वालों की संख्या रही. पिछले दस दिन में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट कम हुआ है. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 1684 नए मरीज मिले हैं. इससे अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 86,763 पहुंच गई है. इनमें से 77,302 लोग स्वस्थ हो गए हैं, जबकि 469 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है.