नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिले में प्रशासन द्वारा 24 घंटे में आए नए कोरोना संक्रमण के मामलों की रिपोर्ट जारी की गई. जिसमें मुताबिक जिले में कोरोना से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 घंटे में 157 रही. वहीं 155 लोग ऐसे हैं जो विभिन्न अस्पतालों से ठीक हो कर डिस्चार्ज हुए हैं. गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 16 हजार से अधिक है.
नोएडा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या हुई 17 हजार 225.
ठीक होने के बाद 155 लोग हुए डिस्चार्ज
गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने वाले मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है. प्रशासन द्वारा जगह-जगह कैंप लगाकर और अस्पताल में अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. वहीं बुधवार को आई कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में 157 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 155 लोगों को कोरोना से ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है.
इसके साथ ही अब तक कोरोना वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 16 हजार 139 पहुंच गई है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 17 हजार 225 हो गई है. इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 67 हो गई है. वहीं 1,086 कोरोना एक्टिव मरीजों का जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.
'मरीजों को दिया जा रहा बेहतर इलाज'
इस बारे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार जिले में अधिक से अधिक लोगों की जांच की जा रही है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों को बेहतर से बेहतर इलाज दिया जा रहा है और महंगी से महंगी दवा निशुल्क दी जा रही है. इसकी वजह से जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का ग्राफ कम हुआ है. आने वाले समय में जिले को कोरोना से मुक्त कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा.