नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के 150 नए मामले सामने आए है. जबकि 24 घंटे में 148 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. नए आंकड़ो के बाद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16,703 पहुंच गई है, और 1092 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जिले में मरने वालों की संख्या 66 हो गई है. जबकि 15 हजार 611 लोगों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है.
गौतमबुद्ध नगर: 24 घंटों में 150 नए कोरोना संक्रमित, 148 लोग हुए डिस्चार्ज - कोरोना वायरस
गौतमबुद्ध नगर जिले में पिछले 24 घंटे कोरोना वायरस के 150 मामले सामने आए है. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16,703 हो गई है. जबकि डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 15,611 है. इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 66 हो गया है.
गौतमबुद्ध नगर कोरोना
गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस के मरीजों और उनके इलाज के संबंध में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिले के कई अस्पतालों में कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों का इलाज चल रहा है. सभी को अच्छी और बेहतर सुविधा के साथ ही अच्छी दवाएं दी जा रही है, ताकि वह जल्द से जल्द ठीक हो सके. आने वाले समय में बहुत जल्द जिले को कोरोना मुक्त बना दिया जाएगा.