दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: बिजली विभाग का करोड़ों रुपये बकाया, 15 सरकारी विभागों की अनदेखी

विद्युत निगम सर्किल के रिकॉर्ड के मुताबिक, 15 विभागों पर 10 करोड़ रुपये से ज़्यादा का बकाया है. इन विभागों ने कई बार पत्राचार के बाद भी बकाया बिल का भुगतान नहीं किया.

15 departments owes more than Rs 10 crore to  Noida electricity department
नोएडा: बिजली विभाग का करोड़ों रुपये बकाया, 15 सरकारी विभागों की अनदेखी

By

Published : Feb 3, 2021, 2:24 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 8:30 PM IST

नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश सरकार का जोर राजस्व वसूली बढ़ाने पर है. वहीं, सरकारी महकमे ही इस मंशा को पलीता लगाते दिखाई दे रहे हैं. विद्युत निगम सर्किल के रिकॉर्ड के मुताबिक, 15 विभागों पर 10 करोड़ रुपये से ज़्यादा का बकाया है. कई बार पत्राचार करने के बाद बकाया बिल भुगतान नहीं होने के बाद अब सभी को बिल जमा करने के लिए नोटिस जारी किया गया है.

बिजली विभाग का करोड़ों रुपये बकाया

"सरकारी विभागों पर करोड़ों बकाया"
1. अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास - 37 हज़ार
2. कृषि - 1 लाख 41 हज़ार
3. ग्राम्य विकास - 66 लाख 94 हज़ार
4. पंचायती राज - 79 लाख 30 हज़ार
5. पशुधन - 1 लाख 64 हज़ार
6. सहकारिता - 5 लाख 36 हज़ार
7. खाद्य एवं रसद - शून्य
8. गृह (पुलिस)- 2 करोड़ 27 लाख 67 हज़ार
9. राजनीतिक पेंशन नागरिक सुरक्षा होमगार्ड - शून्य
10. चिकित्सा - 85 लाख 88 हज़ार
11. न्याय - 7 लाख 2 हज़ार
12. प्रशासनिक सुधार - 8 लाख 50 हज़ार
13. अल्पसंख्यक एवं कल्याण - शून्य
14. राजस्व (जिला प्रशासन) - 61 लाख 96 हज़ार
15. प्राथमिक शिक्षा - 4 करोड़ 53 लाख
16. माध्यमिक शिक्षा - 12 लाख 68 हज़ार
17. व्यापार कर - 4 लाख 23 हज़ार



"चीफ इंजीनियर ने जताई उम्मीद"

सूची
नोएडा के चीफ इंजीनियर बीएन सिंह ने बताया कि करीब 17 विभाग हैं, जिनका 10 करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया है. सभी विभागों से बातचीत जारी है. उम्मीद है जल्द भुगतान किया जाएगा. गौर करने वाली बात यह है कि इनमें सबसे ज्यादा बकाया प्राथमिक शिक्षा, गृह (पुलिस), ग्राम्य विकास और पंचायती राज का है.

ये भी पढ़ेंः नोएडा में चार मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार, 18 मोबाइल और बाइक बरामद

Last Updated : Feb 3, 2021, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details