नई दिल्ली/नोएडा: शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर जिले में 24 घंटे में 145 लोग जिले में पॉजिटिव पाए गए हैं, वही डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 226 है. बता दें कि अब तक 17 हजार से ज्यादा लोग अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं.
गौतमबुद्ध नगर में 24 घंटे में कोरोना के 145 नए मामले आए सामने - गौतमबुद्ध नगर नोएडा कोरोना अपडेट
गौतमबुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 145 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 226 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. बता दें कि जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1439 है.
गौतमबुद्ध नगर जिले में कुल मौत का आंकड़ा 68 पहुंच गया है. जबकि 17 हजार 655 लोग अस्पतालों से ठीक होकर अपने घर गए हैं. वहीं गौतमबुद्ध नगर जिले में अब तक 19 हजार 94 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि उनमें से 1439 मरीज एक्टिव हैं.
कोविड-19 महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन का कहना है कि प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोविड टेस्ट किया जा रहा है , जिसमें जो भी व्यक्ति पॉजिटिव पाए जा रहे हैं उन्हें बेहतर और अच्छी दवाइयां अस्पतालों में दी जा रही हैं.