नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. सोमवार को जिले में कोरोना के 135 मरीज सामने आए. वहीं आठ मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं. अभी जिले में 466 एक्टिव मरीज हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
नोएडा में कोरोना विस्फोट ! सोमवार को सामने आए 135 नए केस - नोएडा कोरोना केस
गौतमबुद्ध नगर जिले में सोमवार को कोरोना के 135 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63 हजार 981 पहुंच चुकी है. इसके साथ ही आठ कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.
यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिला में कोरोना के सबसे ज्यादा कोरोना मरीज हैं. सोमवार को यहां कोरोना के 135 केस सामने आए, जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63 हजार 981 पहुंच गई. वहीं सोमवार को आठ संक्रमितों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. अब तक 63 हजार 47 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. जिले में अभी 468 कोरोना के एक्टिव केस हैं. गौतमबुद्धनगर में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 468 पहुंच गई है.
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटों में 135 RT-PCR टेस्ट कराए गए हैं, ये सभी पॉजिटिव पाए गए. जिले में अब तक 17 लाख 62 हजार 785 लोगों का सैंपल लिया जा चुका है. साथ ही कोरोना से बचाव के लिए 15 से 18 साल तक के बच्चों का कैंप लगाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है.