नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 112 में नशा मुक्ति केंद्र है. यहां से करीब 13 लोग अचानक फरार हो गए, जिसकी जानकारी वहां के संचालक को गुरुवार को हुई. संचालक ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी है. फरार होने वाले 13 लोगों में से एक युवक अपने घर पहुंच गया है. वहीं 12 लोगों की तलाश पुलिस कर रही है.
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 112 में मुक्ति सब्र फाउंडेशन का नशा मुक्ति केंद्र है, जहां नशा छुड़ाने का काम किया जाता है. बुधवार की रात में करीब 13 लोग दीवार फांद कर वहां से फरार हो गए. इन लोगों के फरार होने के संबंध में किसी को भनक तक नहीं लगी. इस मामले की जानकारी लोगों को गुरुवार को हुई. इसकी सूचना थाने को दी गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.