दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

OMG! 13 साल की लड़की ने लिखी 'डरावनी' पुस्तक, मचा 'तहलका' - स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 13 साल की छात्रा द्वारा लिखी पुस्तक डोंट रीड का विमोचन हुआ. इस पुस्तक का विमोचन एसडीएम दादरी ने किया.

13 साल की छात्रा अवंतिका ने लिखी पुस्तक, etv bharat

By

Published : Aug 16, 2019, 4:54 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:अक्सर यह कहा जाता है कि होनहार पूत के पांव पालने में ही दिखाई देने लगते हैं. जी हां! दरअसल 8 आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 13 साल की एक छात्रा ने कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है.

13 साल की छात्रा अवंतिका ने लिखी पुस्तक

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 13 साल की छात्रा द्वारा लिखी पुस्तक डोंट रीड का विमोचन हुआ. इस पुस्तक का विमोचन एसडीएम दादरी ने किया. अंग्रेजी में लिखी हुई इस पुस्तक में 20 डरावनी कहानी हैं. इस कारण से इस पुस्तक का नाम डोंट रीड रखा गया है.

अवंतिका ने लिखी किताब
तेरह साल की अवंतिका तिवारी के पिता शशि भूषण तिवारी ग्रेटर नोएडा के दादरी तहसील में तहसीलदार के पेशकार हैं. अवंतिका तिवारी का कहना है कि उसे पुस्तकों से बेहद लगाव है और जब ये बात उसने अपने पापा से कही तो उन्होंने उसका उत्साह बढ़ाया.

एसडीएम दादरी ने किया विमोचन
वहीं इस पुस्तक के विमोचन के दौरान दादरी तहसील के सभागार में एसडीएम दादरी राजीव कुमार राय ने कहा कि अगर आपको जीवन में आगे बढ़ाना है तो आपको एक रोल मॉडल का चयन करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details