नोएडा : मानसून से पूर्व वन विभाग सहित गौतमबुद्ध नगर (Gautam buddha nagar) जनपद में सभी विभागों को पौधारोपण की जिम्मेदारी दी गई थी. जिसमें जनपद में 27 विभागों सहित कुछ प्राइवेट संस्थान और जनपद के तीनों प्राधिकरणों की ओर से करीब 12 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य शासन ने दिया था. जिसे पूरा करते हुए लक्ष्य से अधिक साढ़े 13 लाख पौधे जनपद के विभिन्न स्थानों पर लगाने का काम किया गया है. इसके साथ ही जनपद के तमाम नर्सरी में और भी पौधे उगाये जा रहे हैं जो जल्द ही विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें :- उत्तर प्रदेश वन विभाग की नई पहल, जियो टैग के जरिए होगा पेड़ों का मेंटेनेंस
लक्ष्य से एक लाख अधिक लगाए गए पौधे: उत्तर प्रदेश शासन की ओर से पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य इस वर्ष रखा गया था. जिसमें गौतमबुद्ध नगर जनपद को करीब 12 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें वन विभाग के सहयोग से करीब 27 विभागों की सहभागिता से लक्ष्य से एक लाख अधिक पौधों को लगाने का काम किया गया है. पौधारोपण करने वाले विभागों में वन विभाग, ग्राम विकास विभाग, आवास विकास विभाग, औद्योगिक विकास, नगर विकास, लोक निर्माण ,रेशम विभाग, कृषि विभाग , पशुपालन, सहकारिता, उद्योग, ऊर्जा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, श्रम विभाग , स्वास्थ्य विभाग, परिवहन , रेलवे, रक्ष, उद्यान, गृह ,राजस्व, पंचायती राज, पर्यावरण, जल शक्ति के साथ ही कई अन्य प्राइवेट संस्थानों और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के सहयोग से पौधे लगाने का काम किया गया है. शासन की ओर से 11लाख 98 हजार 96 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया था. जनपद के तमाम विभागों की ओर से 13 लाख 46 हजार 704 पौधे लगाने का काम किया गया है.
डिस्टिक फॉरेस्ट अधिकारी का ये कहना है:गौतमबुद्ध नगर जनपद में मानसून से पूर्व पौधों को लगाए जाने के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए ईटीवी भारत से खास बातचीत में डिस्टिक फॉरेस्ट अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार कई स्थानों पर मियावाकी तकनीकी से भी पौधों को लगाने का काम किया गया है. उन स्थानों को अभी भी चिन्हित करने का काम किया जा रहा है, जिन स्थानों पर पौधे लगाने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि लगाए गए पौधों में खासतौर से फलदार और छायादार पौधे लगाए गए हैं ताकि लोगों को उसका लाभ भी मिल सके. इसके साथ ही पौधारोपण के दौरान विशेष ध्यान दिया गया कि सभी पौधे लोकल स्तर के लगाए जाएंगे, कोई भी विदेशी पौधे कहीं पर भी नहीं लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें :-ग्रेटर नोएडाः वन विभाग की लापरवाही के कारण दो दिन में ही सूख गए पौधे!