नई दिल्ली/नोएडाःउत्तर प्रदेश केमें कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को भी 1288 नए संक्रमित मरीज मिले. वहीं एक दर्जन लोगों की मौत हुई है और 8 हजार से ज्यादा लोग अभी भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को कोरोना वायरस के कारण कुल 12 लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: लगातार चौथे दिन 300 से ज्यादा मौत, 19 हजार से ज्यादा नये मामले आये सामने
पिछले 24 घंटे में 1105 लोग कोरोना को मात देने के बाद विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए. इसके साथ ही अबतक कुल 42776 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं मरने वालों की संख्या 296 हो गई गई है. 8695 लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं. इसी के साथ कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 51672 हो गई है.
इस संबंध में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हर स्तर पर लोगों की मदद की जा रही है. होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों के पास दवाइयों की किट भेजने का काम किया जा रहा है. वहीं कोरोना से संबंधित जांच भी बड़े स्तर पर की जा रही है और कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.