नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) जिले में कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) आने वालों की संख्या पिछले कुछ दिनों में बढ़ी है. वहीं डिस्चार्ज होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है. मौत के ग्राफ में कमी आई है. इसके साथ ही जिले में हर स्तर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है, जो एक काफी राहत की बात है.
जिला प्रशासन की ओर से कोरोना महामारी (Corona epidemic) के संबंध में 24 घंटे की रिपोर्ट शनिवार को जारी की गई. जिसमें बताया गया कि 127 लोग 24 घंटे में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीे साढ़े चार सौ से अधिक लोग डिस्चार्ज हुए हैं, जो विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे थे. 5 लोगों की 24 घंटे के अंदर मौत हुई है, 14 सौ से ज्यादा लोग अभी भी अपना इलाज करा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Vaccine Crises in Delhi: केंद्र की वजह से नहीं मिल रही वैक्सीन, सामने रखें डाटा: सिसोदिया
कोविड-19 महामारी (Covid-19 Epidemic) को लेकर गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) जिले के जिलाधिकारी सुहास एलवाई (DM Suhas LY) का कहना है कि कोरोना महामारी (Corona epidemic) को लेकर जिला प्रशासन, स्वास्थ विभाग, नोएडा प्राधिकरण और पुलिस विभाग हर स्तर पर काम कर रहा है. अब तक पांच लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन जिले में लगाई जा चुकी है.
ये भी पढ़ें-MIS-C Alert ! दिल्ली में कोरोना के बाद बच्चों में फैली ये खतरनाक बीमारी, अब तक 100 मामले
सरकारी के साथ ही प्राइवेट संस्थानों के माध्यम से भी लोगों को 24 घंटे वैक्सीन लगाने की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. हम सभी का यह लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जाए और जिन लोगों का इलाज चल रहा है उन्हें बेहतर इलाज देकर ठीक किया जाए.
ये भी पढ़ें- Delhi Corona Health Bulletin: 24 घंटे में 956 नये केस, 22 मार्च के बाद से सबसे कम