दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर में 1227 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 13 की हुई मौत - नोएडा कोरोना संक्रमण दर

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसी बीच गुरुवार को 24 घंटे में 1227 नए पॉजिटिव मिले, जबिक 13 लोगों की मौत हो गई.

noida new corona patient
नोएडा कोरोना रिपोर्ट

By

Published : May 6, 2021, 11:14 PM IST

Updated : May 17, 2021, 4:32 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःगौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 1227 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 50480 हो गई है. जिसमें 41671 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं 8500 से ज्यादा एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ेंः-गाजियाबादः कोरोना के 953 नए मामले आए सामने, 715 मरीज डिस्चार्ज, 15 की मौत

24 घंटे के अंदर 1027 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं, वहीं अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या देखी जाए तो 41671 है. जिले में मौत का आंकड़ा देखा जाए तो, 24 घंटे के अंदर 13 लोगों की मौत हुई है और अब तक मौत का आंकड़ा 284 पहुंच गया है.

इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अधिक से अधिक स्थानों पर लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. अस्पतालों में सभी मरीजों को बेहतर इलाज और ऑक्सीजन दिया जा रहा है. जिस की स्थिति अधिक खराब हो रही है, उसी की मौत हो रही है. फिर भी पूरा प्रयास किया जा रहा है कि मौत के आंकड़े को कम किया जाए और लोगों को कोरोना महामारी से बचाया जाये.

Last Updated : May 17, 2021, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details