दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में कोरोना पॉजिटिव के 12 नए मामले आए सामने, 179 हुई संख्या

नोएडा में एक बार फिर कोरोना संक्रिमतों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है. बीते 24 घंटे में यहां कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए हैं. अब जिले में कोरोना संक्रिमतों की संख्या 179 हो गई है.

By

Published : May 4, 2020, 6:20 PM IST

12 new corona positive cases in noida, number of infected reached 179
कोरोना पॉजिटिव केस नोएडा

नई दिल्ली/नोएडाःदिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना संक्रिमतों की संख्या लगातार बढ़ रही, 24 घंटों में 12 नए मामले आए सामने है. यहां अब कोरोना संक्रिमतों की संख्या 179 हो गई है. वहीं 1 कोरोना संक्रमित मरीज को सकुशल इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

यहां मिले संक्रमित व्यक्ति

ग्रेटर नोएडा की एडवोकेट Pi 1 सोसायटी में एक संक्रमित मिला, एक व्यक्ति नोएडा के सलारपुर, एक व्यक्ति Pi 3 जलवायु विहार ग्रेटर नोएडा, एक व्यक्ति सेक्टर 22,एक व्यक्ति सेक्टर 45, 27 वर्षीय व्यक्ति CISF सूरजपुर ग्रेटर नोएडा, एक व्यक्ति GIMS हॉस्टल, एक व्यक्ति नोएडा निठारी गांव और तीन लोग सेक्टर 30 में मिले हैं.

1 महिला डिस्चार्ज

गौतमबुद्ध नगर में अभी से 24 घंटे में 82 लोगों के सैंपल लेकर टेस्टिंग की गई है, जिसमें 12 कोरोना वायरस हैं. बता दें GIMS हॉस्पिटल में एक 20 वर्षीय महिला को डिस्चार्ज किया गया है. ऐसे में गौतमबुद्ध नगर जिले में 102 लोगों को सकुशल इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details