ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा के हॉट स्पॉट की स्क्रीनिंग करेंगी 300 टीम: DM, नोएडा - noida news

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने 300 टीम गठित की है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग और पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. सभी चिन्हित हॉट स्पॉट की 3 किलोमीटर की परिधि में घर-घर जाकर लोगों के डाटा जुटाएंगी

12 hot spots have been identified in Gautam Budh Nagar.
जिलाधिकारी सुहास एल.वाई
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 3:10 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में 12 हॉट स्पॉट चिन्हित किया गए हैं. जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. ऐसे में जिला प्रशासन ने 300 टीम गठित की है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग और पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. सभी चिन्हित हॉट स्पॉट की 3 किलोमीटर की परिधि में घर-घर जाकर लोगों के डाटा जुटाएंगी, साथ ही कोई विदेश से आया है या नहीं इस बारे में भी जानकारी जुटाई जाएगी. वही कोई व्यक्ति किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया या नहीं इसकी भी जानकारी ली जाएगी.

गौतमबुद्ध नगर में 12 हॉट स्पॉट चिन्हित किया गए हैं.
300 टीम करेंगी निगरानी
जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने बताया कि 58 कोरोना पॉजिटिव हैं. जिसमें 8 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है. जिले में 12 क्लस्टर चिन्हित किए गए,जहां पर कुणाल संक्रमित मरीज पाए गए थे. वहां 300 टीम 3 किलोमीटर की परिधि में जाकर लोगों से जानकारी जुटाएंगी. स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग और पुलिसकर्मी घर घर जाकर वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन की गाइडलाइन्स के मुताबिक काम करेंगी. टीमें यह पता करने की कोशिश करेंगे कि कोई कोरोना सिम्प्ट्स का संक्रमित तो नहीं है. इसके साथ ही लोगों को जागरुक भी किया जाएगा.
ग्राउंड जीरो पर DM और CP
ग्राउंड जीरो पर उतरकर गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई और पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह लगातार निगरानी और निरीक्षण कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details