दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर में बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 1143 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गई हैं. परीक्षा के पहले दिन गौतमबुद्धनगर जिले में कुल 1 हजर 143 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. हालांकि परीक्षा देकर बाहर आए परीक्षार्थियों ने कहा कि पेपर आसान था.

UP BOARD EXAM
यूपी बोर्ड परीक्षा

By

Published : Feb 19, 2020, 2:56 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गईं हैं. प्रशासन का दावा है कि पहले दिन नकलविहीन परीक्षा हुई है. गौतमबुद्धनगर की बात करें तो वहां इसे 7 ज़ोन और 16 सेक्टरों में बांटा गया था. जिले में कुल 47 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे. हालांकि 1143 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

यूपी बोर्ड परीक्षा

परीक्षार्थियों ने कहा आसान था पेपर

परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने बताया कि पेपर आसान था. परीक्षा केन्द्र में काफी सख्ती थी. सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही थी. बता दें कि जिला प्रशासन ने 4 फ्लाइंग स्कवॉयड और 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details